राहुल गांधी सावधान रहें

अर्जुन सिंह जैसे लोगों से सावधान रहें राहुल गांधी, जो उन्हें प्रधानमंत्री पद के योग्य बता कर चाटुकारिता की सीमाएं लांघ रहे हैं।
अर्जुन सिंह का कहना है कि राहुल गांधी को अगला प्रधानमंत्री बनाना चाहिए क्योंकि उनमें इस पद के लिए सभी योग्यताएं हैं।
ऎसा कह कर न सिर्फ अर्जुन सिंह वर्तमान प्रधानमंत्री और अपनी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता, मनमोहन सिंह का अपमान कर रहे हैं बल्कि वे छिपी कोशिश कर रहे हैं राहुल गांधी को सत्ता लोलुप साबित करने की और उनके तथा मनमोहन सिंह के बीच दरार पैदा करने की।
शायद अर्जुन सिंह को यह बात रास नहीं आती कि उनके जैसे “वरिष्ठ” ( और प्रधानमंत्री बनने की मह्त्वाकांक्षा रखने वाले) नेता के मौजूद रहते, सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह को कैसे प्रधानमंत्री पद सौंप दिया।
अपनी यही खुन्नस वे मनमोहन सिंह का अप्रत्यक्ष अपमान कर के निकाल रहे हैं।
अगर सोनिया सोनिया गांधी प्रधामनंत्री होतीं तो अर्जुन सिंह की हिम्मत होती यह कहने की, कि अगला प्रधानमंत्री राहुल को बनाना चाहिए? अगर अर्जुन सिंह सच में राहुल गांधी को प्रतिभाशाली मानते हैं तो यह कह कर दिखाएं कि अगला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बनाया जाए क्योंकि उनमें इसकी पूरी योग्यता है।

टिप्पणियाँ

कहाँ आप भी अर्ज़ुन सिंह सरीखों पर अपना वक़्त ज़ाया कर रहे हैं ?

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जाने तू..”: क्या बकवास फिल्म है!

स्वाधीनता रक्त बहाये बिना नहींआएगी

समझौते ने बोये अलगाव के बीज