करार पर सब बेकरार
परमाणु करार ने देश के दो निठल्ली प्रजातियों को व्यस्त रहने का मौका दे दिया है।
हाशिए पर पड़े नेता और कम-दिमाग टीवी चैनल।
नेता एक –दूसरे से मिल रहे हैं और टीवी चैनल ब्रेकिंग न्यूज दे रहे हैं “फलाना नेता ढिकाना नेता से मिले।”
सुबह से शाम तक हर कोई एक-दूसरे से मिल रहा है और उसकी “टूटती खबर” आ रही है। भले ही नेता यह कहने के लिए मिल रहे हों “अरे, आप अभी तक जिंदा हैं?!”, खबरिया चैनल हर मुलाकात को परामाणु करार से जोड़ रहे हैं।
अमर सिंह भी बड़े दिन बाद राजनीतिक विषय पर खबर में आए, वर्ना “बड़े भैया” के साथ फिल्मी समारोहों तक ही सीमित रह गए थे।
अच्छा है, देश को क्रिकेट के अलावा कुछ तो और मिला व्यस्त रहने के लिए।
हाशिए पर पड़े नेता और कम-दिमाग टीवी चैनल।
नेता एक –दूसरे से मिल रहे हैं और टीवी चैनल ब्रेकिंग न्यूज दे रहे हैं “फलाना नेता ढिकाना नेता से मिले।”
सुबह से शाम तक हर कोई एक-दूसरे से मिल रहा है और उसकी “टूटती खबर” आ रही है। भले ही नेता यह कहने के लिए मिल रहे हों “अरे, आप अभी तक जिंदा हैं?!”, खबरिया चैनल हर मुलाकात को परामाणु करार से जोड़ रहे हैं।
अमर सिंह भी बड़े दिन बाद राजनीतिक विषय पर खबर में आए, वर्ना “बड़े भैया” के साथ फिल्मी समारोहों तक ही सीमित रह गए थे।
अच्छा है, देश को क्रिकेट के अलावा कुछ तो और मिला व्यस्त रहने के लिए।
टिप्पणियाँ