बोलो बिंदास एक सामूहिक ब्लॉग है। इस पर प्रकाशित लेखों के लिए इसके लेखक स्वयं जिम्मेदार होंगे। इसके लिए ब्लॉग संचालक को उत्तरदायी उत्तरदायी नहीं घोषणा जा सकता!
भाई लोगो...बोलो बिंदास को शुरू करके मैंने एक नया पंगा लेने की कोशिश की है। मैंने तो पंगा ले लिया,अब आप मेरे इस पंगे में अपनी बात बिंदास होकर कह सकते हैं और आपको यह भी बता दूँ कि ना सिर्फ़ आप अपनी बात कह सकते हैं बल्कि आप अपनी रचनाएं भी इसमे बे-धड़क होकर भेज सकते हैं क्योंकि यह लिखारिओं के अपना ब्लॉग है...आप्सभी भाई लोगों का...तो देर मत कीजिये...पढने के शौकीन आपका लिखा पढ़ना चाहते हैं.... बोलो.......बिंदास और शुरू हो जाओ